scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 29 जून 2025: कर्क राशि वालों की आर्थिक हो सकती है बेहतर, लेनदेन न करें

Tarot horoscope 29 जून 2025: किसी करीबी रिश्ते का सच सामने आ सकता हैं.  सच इस तरह से सामने आएगा.  इसकी अपने कभी कल्पना भी नहीं की थी.  ईश्वर का आभार कर रहे हैं कि उसने आपको बहुत बड़ी मुसीबत में जाने से बचा लिया. समय अनुकूल है.

Advertisement
X
Cancer Tarot Horscope
Cancer Tarot Horscope

कर्क (Cancer):-
Cards :- The Moon

यदि विश्वास के बदले आपको छल मिले. तो आगे किसी पर भी विश्वास करना आसान नहीं होता है.  ऐसा ही कुछ अभी आपके साथ हो सकता हैं. अपने प्रिय मित्र के किसी कार्य के लिए अपने अपना पूरा समय लगाया. और उसने कार्य को किसी ओर से करवाना बेहतर समझा. इस बात से आपको दुःख पहुंचा सकता हैं. किसी करीबी रिश्ते का सच सामने आ सकता हैं.  सच इस तरह से सामने आएगा.  इसकी अपने कभी कल्पना भी नहीं की थी.  ईश्वर का आभार कर रहे हैं.  कि उसने आपको बहुत बड़ी मुसीबत में जाने से बचा लिया. समय अनुकूल है. पूर्व में किए गए सभी कठिन प्रयासों का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है.  किसी के साथ विवाद के चलते सामने वाला आपके पक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर सकता हैं. उसके झूठ से खुद को विचलित न करें. सच का साथ दीजिए. अंत में जीत सच की ही होगी.  क्रोध और अपशब्दों पर नियंत्रण रखें.  दूसरे को अपनी गलती सुधारने का मौका अवश्य दें.  

Advertisement

स्वास्थ्य : लापरवाही और जल्दबाजी के चलते चोट लग सकती है. ऊंचाई पर चढ़ते उतरते समय ध्यान रखें. दिनचर्या को नियमित बनाने का प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति:अचानक से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं. 

रिश्ते : किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती हैं. मनचाहे जीवनसाथी से मुलाकात संभव है. परिजनों के साथ संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement