scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 28 जुलाई 2025: धनु राशि वालों मिल सकता है ऐसा धन, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

टैरो राशिफल 28 जुलाई 2025:कोई करीबी आपको उस समय अकेला छोड़कर चला गया.जब आप अपने जीवन की मँझधार में थे.इस बात को भुलाना आपके लिए आसान बार नहीं है.आज जब उसी व्यक्ति ने आपसे मदद की गुहार की है.तो आपका मन दुविधा में हो सकता है.

Advertisement
X
Sagittarius Tarot Horscope
Sagittarius Tarot Horscope

धनु (Sagittarius):-

Cards:- Five of wands

कोई करीबी आपको उस समय अकेला छोड़कर चला गया.जब आप अपने जीवन की मँझधार में थे.इस बात को भुलाना आपके लिए आसान बार नहीं है.आज जब उसी व्यक्ति ने आपसे मदद की गुहार की है.तो आपका मन दुविधा में हो सकता है.इस दुविधा के कारण परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बातचीत कर सकते हैं.अपने ओर प्रिय के बीच की निजी बातों को किसी करीबी के सामने भी साझा न करें.ये आपके रिश्ते के विश्वास को हानि पहुंचा सकता है.अपने बड़े बुजुर्गों के साथ कुछ समय व्यतीत करें.उनके अनुभव आपको आगे काफी काम आयेंगे.किसी से विवाद होने की संभावना बनी हुई है.हो सकता हैं, कि इसके चलते आपको न्यायालय जाना पड़े.अपने गुस्से और वाणी पर संयम रखें.धैर्य के साथ अपने कार्यों को पूरा करें.पूरा ध्यान अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर केंद्रित करें.इससे सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी.लोगों की बातों में आकर किसी के साथ विवाद न करें.

Advertisement

स्वास्थ्य:अत्यधिक तनाव और व्यसनों की वजह से मानसिक अवसाद हो सकता हैं. किसी अच्छे मनोचिकित्सक से मिलना अच्छा परिणाम देगा.

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक ठीक है.किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं.

रिश्ते:प्रिय के साथ समय व्यतीत करेंगे.इससे उसकी नाराजगी दूर हो सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement