मिथुन (Gemini):- Cards:- Death
वे रिश्ते या संबंध जिनके कारण आप जीवन में उन्नति नहीं कर पा रहे थे. उनसे अब ईश्वर ने दूरियां बनाना शुरू कर दी है जीवन की कठिन परिस्थितियों के साथ अब निभाना शुरू कर दिया है. परिस्थितियों को अपने अनुकूल कर लिया है. आगे आने वाला समय आपके लिए अच्छा होगा. ऐसा आपको विश्वास है. ऐसे रिश्ते और परिस्थितियों जो जीवन में नकारात्मकता पैदा कर रही थी. जल्द ही उनका खात्मा हो सकता है. वैवाहिक जीवन में काफी तनावपूर्ण स्थितियों बन चुकी है. तलाक का मुकदमा शुरू हो सकता है. खुद को अपने ईश्वर के समक्ष समर्पित कर दिया है और भविष्य का फैसला उनके हाथों में ही छोड़ दिया है. अपनी गलती को मान लेना बेहतर रहेगा. जिससे रिश्ते में उत्पन्न हुई कड़वाहट समाप्त हो जायेगी. मन में सकारात्मक विचारों की जगह बनाए. अपने मनोबल और आत्मविश्वास को ऊंचा रखें . धीरे-धीरे सभी कठिन परिस्थितियों वक्त के अनुकूल होते ही समाप्त होने लगेंगी.
स्वास्थ्य : परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की बिगड़ती हालत चिंता का कारण बन सकती है. किसी पुरानी बीमारी से मुक्ति मिलने की संभावना बनती नजर आ रही है.
आर्थिक स्थिति : पूर्व में चली आ रही आर्थिक परेशानी अब समाप्त होने जा रही है. कहीं अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. अचानक से कहीं से धन की प्राप्ति होने की संभावना बन रही है.
रिश्ते : वे रिश्ते जिनके कारण आप परेशान हो रहे है. उनसे अब निजात मिल सकती है. मित्रों के साथ भ्रमण की योजना बना सकते हैं.