मकर (Capricorn):-
Cards:- King of swords
जल्द ही आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का आगमन होने जा रहा है. जिसका आपके जीवन में प्रवेश आपके लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा. आप जीवन में विरोधाभासी विचारों में उलझ सकते है. जिससे बाहर निकलने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सहायता लेना पड़ेगी. नौकरी या परिवार में सबको साथ लेकर चलने की आदत आपको सबका प्रिय बना सकती है. आपको ये भी आगाह किया जाता है कि अत्यधिक सफलता की चाह में आप जो अथक परिश्रम कर रहे है. उससे बीमार पड़ सकते है. इसलिए बीच बीच में थोड़ा आराम भी आवश्यक है. यदि आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है. तो किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से आपको मनोनुकूल नौकरी मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति भी होने वाली है. जो साथ ही वेतन वृद्धि की सूचना भी लेकर आएगी. परिवार में किसी के विवाह की तैयारियां शुरू होने वाली है. प्रिय के साथ विवाह का प्रस्ताव दोनों परिजनों ने आसानी से स्वीकार के लिया है.
स्वास्थ्य:नाक से खून आने की समस्या परेशान कर रही है. जिसके चलते कार्य करने में बाधा आने लगी है.
आर्थिक स्थिति:पिता से पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलने की बात खुश कर सकती है. व्यर्थ के खर्चे कम करें.
रिश्ते: पिता से रिश्ते पहले से सुधार सकते है. जीवनसाथी के साथ सुसराल में किसी आयोजन में शामिल हो सकते है.