कन्या (Virgo):-
Cards :- The High Priestess
पूर्व में कुछ ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुके हैं. जिसकी वजह से लोगों और वस्तुओं के प्रति उदासीनता मन में आ चुकी है. प्रिय के साथ रिश्ते में गंभीरता लाने का प्रयास कर सकते हैं. किसी भी कार्य को करने में जल्दबाजी न करें. कोई भी समस्या बिना समाधान के नही होती है. बस समाधान को ढूंढने का प्रयास करना पड़ता हैं. समय पर कार्यों को पूरा करें. अंतर्मन की बातों को गंभीरता से लें. कठिन स्थितियों में अंतर्मन की आवाज से अच्छे समाधान मिल सकते हैं. पारिवारिक और व्यावसायिक सभी क्षेत्रों में संतुलन बनाए रखना चाहिए. धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी आती दिख रही है. समय के साथ सोच और व्यवहार में बदलाव लाए. अगर किसी कार्य को लेकर काफी दुविधा महसूस हो रही हो,तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आगे बढ़ा जा सकता हैं. अपनी वाणी में सुधार लाएं. कोई बड़ी चूक होने की संभावना बन रही हैं. सावधान रहें.
स्वास्थ्य: माता के स्वास्थ्य का खयाल रखे. गर्भवती महिलाएं बदलते मौसम में अपने लिए खानपान का परहेज रखें.
अर्थिक स्थिति : धन की अवाक बनी रहेगी. जरूरत के समय धन प्राप्ति हो सकती है. जमा पूंजी को निवेश करें. व्यर्थ के खर्चे आपको परेशानी में डाल सकते हैं.
रिश्ते : रिश्ते में गंभीरता लाइए. जीवनसाथी के साथ वक्त बिताएंगे. किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे है.