scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 26 जून 2025: तुला वालों को उधारी का पैसा मिल सकता है वापिस, रिश्तों में होगा सुधार

Tarot horoscope 26 जून 2025: कुछ अच्छे अवसर जल्द ही मिलने की उम्मीद बनती नजर आ रही है. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. मन में आध्यात्म के प्रति झुकाव महसूस होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी होने की उम्मीद बनी हुई है. इस स्थानांतरण की चाह आपके लंबे समय से मन में बनी हुई थी.

Advertisement
X
Libra Tarot Horscope
Libra Tarot Horscope

तुला (Libra):-
Cards:- The Star

किसी खास व्यक्ति से हुई मुलाकात धीरे धीरे प्रेम संबंध में परिवर्तित होने लगी हैं. जल्द ही आप इस रिश्ते को विवाह में तब्दील करने की पहल कर सकते हैं. पूर्व से रुके हुए कार्यों में गति आ सकती है. कुछ अच्छे अवसर जल्द ही मिलने की उम्मीद बनती नजर आ रही है. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. मन में आध्यात्म के प्रति झुकाव महसूस होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी होने की उम्मीद बनी हुई है. इस स्थानांतरण की चाह आपके लंबे समय से मन में बनी हुई थी. आपको उम्मीद हैं,कि नए जगह जीवन की नई शुरुआत अच्छे परिणाम लेकर आएगी. ये समय क्रोध का नहीं संयम बनाए रखने का है.  दूसरों की गलतियां और भूलों को माफ कर उन्हें पुनः आगे बढ़ने का मौका अवश्य दें.  किसी भी विवाद को उस हद तक न बढ़ने दे, कि अंत में पछतावा होने लगे. स्वविवेक से महत्वपूर्ण निर्णय लेकर विवाद को खत्म करने का प्रयास करें. रिश्तों में आ रही गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें.  मतलबी लोगों से दूर रहे.  किसी भी विषय में सकारात्मक सोच के अनुसार निर्णय ले. अपनी पुरानी गलतियों को कोसते ना रहें. 

Advertisement

स्वास्थ्य:स्वास्थ्य के मामले में सजग रहे. गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

आर्थिक स्थिति: किसी बड़े अवसर की प्राप्ति अच्छा लाभ लेकर आ रही है. माता से किसी कीमती उपहार की प्राप्ति हो सकती है. 

रिश्ते: प्रिय के साथ रिश्ते को लेकर काफी चिंतित हो सकते है. सामने वाले की सोच और व्यवहार में काफी बदलाव महसूस कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement