मकर (Capricorn):-
Cards:- The Fool
कोई नया रास्ता जीवन को आगे ले जाने के लिए ढूंढ सकते हैं.काफी समय से कठिन परिस्थितियों का सामना करते करते अब कुछ राहत नजर आ रही है.कुछ नए बदलाव जीवन में आ सकते हैं.नए रिश्ते,नए लोगों से मित्रता या नई नौकरी आपके लिए कुछ बेहतर बदलाव लेकर आएगी.कार्य क्षेत्र में चले आ रहे कुछ नियमों में परिवर्तन कर सकते हैं.आपकी कार्य शैली और अवधारणाएं अन्य लोगों से भिन्न होने के कारण लोग आपसे आकर्षित होते आए हैं.कार्य क्षेत्र में आ रहे नए अवसर जितने लाभदायक दिख रहे हैं.उतना ही जोखिम है उसमें.अब आपको जोखिम के साथ अपने कार्यों को सावधानी और संयम के साथ आगे बढ़ना चाहिए.जो भी कुछ आपको प्राप्त हो रहा हैं.उससे आप संतुष्ट हैं. परिवार के साथ काफी समय बाद आनंदमय समय व्यतीत कर सकते हैं.जीवन को नए नजरिए से देखने का प्रयास करें.सब कुछ बेहतर होने लगेगा.विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं.
स्वास्थ्य: रोमांचक यात्रा के दौरान थोड़ा सजग रहिए.चोट लगने की संभावना बन रही है.
आर्थिक स्थिति:नया घर खरीदने की कोशिश कर सकते हैं.व्यर्थ के खर्चों पर अब काबू करने की जरूरत हैं.
रिश्ते:परिवार के साथ मिलकर किसी पूजा का आयोजन कर सकते हैं.प्रिय के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं.