scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 26 जुलाई 2021: धनु-कुंभ को शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot horoscope 26 july 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज धनु राशि वालों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. इस राशि वालों को स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

Tarot horoscope 26 july 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज धनु राशि वालों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. इस राशि वालों को स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है.

मेष- कार्य में प्रगति. धन का आगमन. शिक्षा में उन्नति. कार्यों की अधिकता रहेगी.
उपाय: रक्त पुष्प से पूजन करें तथा अभिषेक शहद से करें. ऊं नम: शिवाय का जप करें.

वृषभ- किसी बड़े कार्य के संपन्न होने की उम्मीद. अच्छे भोजन का रसास्वादन. धन प्राप्ति.
उपाय: श्वेत पुष्प तथा दुग्ध से पूजन-अभिषेक करें. महामृत्युंजय का मंत्र जपें.

मिथुन- कार्यों की अधिकता. धन का व्यय. संतान पक्ष से सुखद समाचार की प्राप्ति.
उपाय: अर्क, धतूरा तथा दुग्ध से पूजन-अभिषेक करें. शिव चालीसा पढ़ें.

कर्क- धार्मिक कार्यों में रुचि. धन का आगमन. मित्रों की सहायता से कोई बड़ा कार्य बनेगा.
उपाय: श्वेत कमल, पुष्प तथा दुग्ध से पूजन-अभिषेक करें. शिवाष्टक पढ़ें.
 
सिंह- सरकारी कार्य बनेगा. धन का व्यय. उदर विकार से कष्ट. संतान की सफलता से मन हर्षित होगा.
उपाय: रक्त पुष्प तथा पंचामृत से पूजन-अभिषेक करें. शिव महिम्न स्त्रोत पढ़ें.

Advertisement

कन्या- नवीन अवसरों की प्राप्ति. कोई बिगड़ा कार्य बनेगा. संतान को सफलता. शिक्षा में प्रगति.
उपाय: हरित पुष्प, भांग तथा सुगंधित तेल से पूजन-अभिषेक करें. शिव पुराण में वर्णित कथा का वाचन करें.

तुला- वित्तीय लाभ. किसी नई योजना की रूपरेखा बनाएंगे.
उपाय: श्वेत पुष्प तथा दुग्ध धारा से पूजन अभिषेक करें. महाकाल सहस्त्रनाम पढ़ें.

वृश्चिक- संतान की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. धन की प्राप्ति. किसी समारोह में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है.
उपाय: रक्त पुष्प तथा सरसों तेल से पूजन अभिषेक करें. शिव जी के 108 नामों का स्मरण करें.

धनु- स्वास्थ्य सुख में कमी. धन आएगा लेकिन उसी अनुपात में व्यय भी होगा. शिक्षा में प्रगति.
उपाय: पीले पुष्प तथा सरसों तेल से पूजन अभिषेक करें. 12 ज्योतिर्लिंगों का स्मरण करें.

मकर- स्वास्थ्य सुख में कमी. धन का आगमन. किसी पुराने मित्र से मुलाकात. संतान को सफलता मिल सकती है.
उपाय: नीले-काले पुष्प तथा गंगाजल से पूजन अभिषेक करें. शिव पंचाक्षर मंत्र का जप करें.
 
कुंभ- यात्रा की संभावना. धन का व्यय. मानसिक चिंता. शिक्षा में प्रगति.
उपाय: जामुनिया-नीले पुष्प तथा जल से पूजन अभिषेक करें. शिव षडाक्षर मंत्र का 11 बार स्मरण करें.

मीन- शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति. धन का आगमन. आत्मबल में वृद्धि.
उपाय: पीले पुष्प तथा मीठे जल से पूजन अभिषेक करें. रावण रचित शिव तांडव का पाठ करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement