scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 26 February 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, इन चीजों से करें परहेज

Tarot Rashifal 26 February 2025 Kumbh(Aquarius): अगर बाहर आने के लिए किसी की सहायता चाहेंगे, तो वो भी आपको जरूर मिल सकेगी. यदि किसी निर्णय को लेने में शीघ्रता करना पड़ रही है. तो भी सभी जरूरी पहलुओं पर अच्छे से सोच विचार करके ही आगे कदम बढ़ाएं.

Advertisement
X
कुंभ राशिफल
कुंभ राशिफल

कुंभ (Aquarius):- Cards:-Temperance

जीवन में मची उथल-पुथल से काफी परेशानियां आ गई है. अपनी जल्दबाजी और  अधीरता को कम करके धैर्य और संयम के साथ सभी परेशानियों का हल ढूंढने की कोशिश आपको सफलता तक ले जाएगी. हो सकता है कि कोई ऐसी स्थिति कार्य क्षेत्र या पारिवारिक जीवन में उत्पन्न हो जाए. जहां पर कुछ जगह समझौते करना पड़े. ऐसी स्थिति में खुद को नम्र बनाना बेहतर होगा. कुछ मामलों में इतना न उलझे कि बाकी महत्वपूर्ण बातों की तरफ से आपका ध्यान हट जाए और कोई नुकसान आपको झेलने पड़े.

यदि किसी अन्तर्द्वंद में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे है, तो उससे बाहर निकलने का प्रयास करें. अगर बाहर आने के लिए किसी की सहायता चाहेंगे, तो वो भी आपको जरूर मिल सकेगी. यदि किसी निर्णय को लेने में शीघ्रता करना पड़ रही है. तो भी सभी जरूरी पहलुओं पर अच्छे से सोच विचार करके ही आगे कदम बढ़ाएं. परिवार के लोगों के प्रति अपने अधिकार और जिम्मेदारियों का निर्वाह बेहतर तरीके से करें. उनको बस फ़र्ज़ मानकर न निभाए. 

Advertisement

स्वास्थ्य: ठंडी चीजों के सेवन से इस समय परहेज करें. अपने बढ़ते हुए वजन पर नियंत्रण करने का प्रयास करें. ह्रदय संबंधी किसी भी परेशानी को हल्के में न ले. 

आर्थिक स्थिति: ये समय आपको आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत करेगा. किसी से व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है. 

रिश्ते: रिश्तों को बनाए रखने के लिए धैर्य और संयम के साथ सभी की बातों को सुनना और समझना भी पड़ता है. स्वभाव का ये पहलू व्यक्तिगत जीवन में भी खुशहाली लाने में सहयोग करेगा. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement