मिथुन (Gemini):-
Cards:- The Empress
आने वाला वक्त आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है. किसी महिला का सहयोग से कार्य में आ रहे अवसरों को प्राप्त करना लाभदायक सिद्ध होगा. कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने की अवसर प्राप्त करें. किसी नए व्यक्ति के आगमन से जीवन में खुशहाली आएगी. कार्यों में आ रही रुकावट दूर होगी. कार्य पहले से बेहतर गति से पूरे होते नजर आ सकते है. अभी के समय की गई मेहनत आपको बेहतर प्रतिफल देगी. आपके जीवन में किसी नए संबंध की शुरुआत होने जा रही है.
ये संबंध व्यक्तिगत या व्यासायिक दोनों में से किसी भी क्षेत्र में हो सकता है. ये संबंध लाभदायक साबित होगा शीघ्र ही आपके जीवन में कोई शुभ घटना घटित होने वाली है. संतान की चाह रखने वाले दंपंतियों को संतान के आगमन की सूचना मिल सकती है. अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें और आगे बढ़ने के अवसर को प्राप्त कर सकते है. कार्य क्षेत्र में अपने कार्यों को ईमानदारी से पूरा कर अपने कार्य कुशलता को साबित करें.
स्वास्थ्य : जल्दबाजी में कार्य को पूरा करने की वजह से मानसिक तनाव अत्यधिक बढ़ सकता है. अपने मन को शांत रखने का प्रयास करें. उतार-चढ़ाव जीवन में आते रहते हैं. उन्हें लेकर अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को खराब करना समझदारी नहीं होगी.
आर्थिक स्थिति : व्यापार विस्तार के लिए ऋण पाने के प्रयास कर सकते हैं. जल्दी यह प्रयास सफल होने की संभावना बन सकती है. आर्थिक स्थिति में भी धीरे-धीरे परिवर्तन आ सकता है.
रिश्ते : प्रेम प्रसंग विवाह में तब्दील होने जा रहा है. सभी लोग इस बात से काफी उत्साहित और प्रसन्न है. लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें .आपसे ईर्ष्या रखने वाले इस विवाह को तोड़ने का प्रयास कर सकते हैं. अपनी सोच समझकर उपयोग करें.