scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 june 2025 vrishabh (taurus): भाषा में अपशब्दों का उपयोग न करें, शुभचिंतकों की बात को गंभीरता से लें

Tarot Rashifal 25 june 2025 vrishabh: यदि कोई आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर रहा हो. तो उसे साफ शब्दों में मना करना बेहतर होगा. आपके आस पास कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं. जो चाहते हैं, कि आप उनकी कही बातों का पालन करें. अपनी भाषा में अपशब्दों का उपयोग न करें. यदि किसी के साथ आपको कार्य करने की इच्छा नहीं है. तो उसे ये बात बताना जरूरी हैं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Queen of wands

जल्द ही किसी ऐसी महिला जो किसी भी उम्र की हो सकती हैं,उससे मुलाकात हो सकती हैं. सामने वाले का स्वाभिमानी और वैभवशाली व्यक्तित्व आपको बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं. ये महिला कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी के पद पर पदोन्नत होकर आ सकती हैं. जीवनसाथी को लेकर आपकी महत्वकांक्षा काफी ज्यादा होने से अभी तक मनचाहा जीवनसाथी मिल नहीं पाया हैं. परिजन आपके इस व्यवहार से खुश नहीं होंगे. किसी नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती हैं.

यदि कोई आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर रहा हो. तो उसे साफ शब्दों में मना करना बेहतर होगा. आपके आस पास कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं. जो चाहते हैं, कि आप उनकी कही बातों का पालन करें. अपनी भाषा में अपशब्दों का उपयोग न करें. यदि किसी के साथ आपको कार्य करने की इच्छा नहीं है. तो उसे ये बात बताना जरूरी हैं. प्रियजनों और मित्रों की बातों को अनसुना ना करें. यदि कोई किसी बात पर जोर दे रहा हो. तो कम से कम उस बात को एक बार जरूर सुने. 

स्वास्थ्य: गले में दर्द और खांसी ने काफी परेशान कर रखा हैं. इनके चलते कुछ भी खाना पीना मुश्किल हो रहा हैं. 

आर्थिक स्थिति:बड़ी बहन से उच्च शिक्षा के लिए धनराशि ले सकते हैं. छोटी छोटी बचत कर पैसों को जमा कर सकते हैं. 

Advertisement

रिश्ते: अपने प्रिय के लिए कोई अच्छा उपहार ले सकते हैं. माता के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement