scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 April 2025 Dhanu (Sagittarius): किसी के भी विवाद में न पड़ें, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Tarot Rashifal 25 April 2025 Dhanu (Sagittarius): परिवार में कुछ लोगों के गलत निर्णय और गुस्सैल स्वभाव के चलते आपको इन स्थितियों से गुजरना पड़ रहा हैं. इन स्थितियों में आप खुद को अकेला अनुभव कर रहे हैं. किसी से भी आपको कोई भी मदद नहीं मिल पा रही हैं. चाहे वो शारीरिक मदद हो या भावनात्मक. सभी परिस्थितियों का सामना अकेले ही करते आए हैं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

 धनु(Sagittarius):-
Cards:- Nine of wands

किन्हीं जटिल परिस्थितियों में घिरे हुए हैं. परिवार में कुछ लोगों के गलत निर्णय और गुस्सैल स्वभाव के चलते आपको इन स्थितियों से गुजरना पड़ रहा हैं. इन स्थितियों में आप खुद को अकेला अनुभव कर रहे हैं. किसी से भी आपको कोई भी मदद नहीं मिल पा रही हैं. चाहे वो शारीरिक मदद हो या भावनात्मक. सभी परिस्थितियों का सामना अकेले ही करते आए हैं. विवाह के बाद अपने जीवनसाथी के साथ नए घर में अपने नए जीवन की शुरुआत कुछ करीबी मित्रों की उपस्थिति में कर सकते हैं. इस विवाह पर अभी दोनों के परिजनों ने अपनी सहमति नहीं जताई हैं. पर आपको विश्वास हैं, कि कुछ समय बाद गुस्सा शांत होते ही सभी लोग आप दोनों के रिश्ते को अपना लेंगे. कार्य क्षेत्र की राजनीति और पक्षपात पूर्ण वातावरण में  धैर्य और संयम के साथ अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करते आए हैं. जीवन में किसी भी प्रकार की सफलता आपने अपने भरोसे ही प्राप्त की हैं. किसी का भी सहारा आपको कभी प्राप्त नहीं हो पाया हैं. 

स्वास्थ्य: किसी की मदद करने के चक्कर में सिर पर चोट आ सकती हैं. किसी चिकित्सक से मरहम पट्टी करवा लेना चाहिए. 

आर्थिक स्थिति: मेहनत से कमाया धन किसी के बेवकूफी के चलते गलत जगह निवेश कर दिया. जो अब फंसा हुआ हैं. 

रिश्ते: किसी के भी विवाद में न पड़ें. चाहे सामने वाला आपका कितना भी करीबी क्यों न हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement