मिथुन (Gemini):-
Cards:- The High Priestess
विचारों में किसी स्थिति को लेकर द्वंद चल सकता हैं. अचानक से कोई बड़ी परेशानी सामने आ सकती हैं. जिसके चलते आप अभी किसी से भी उस बात को साझा नहीं कर पा रहे हैं. कोई बड़ा परिवर्तन आपके जीवन में आ सकता हैं. इस परिवर्तन के आने से पहले आप खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं. आने वाला समय आपके लिए बेहतर साबित होगा. कोई बड़ा अवसर आपको कार्य क्षेत्र में मिल सकता हैं. जो उच्च अधिकारियों के सामने आपकी काबिलियत को लेकर आ सकता हैं. इस समय आपके अतीत का कोई नकारात्मक पहलू आपके जीवन को प्रभावित कर रहा है. आप सामने वाले की मंशा समझ रहे है. फिर भी प्रतिकार करना आपके बस में नहीं है. इस स्थिति में खुद को असहाय महसूस कर सकते हैं. अपने आसपास के करीबी लोगों से सहयोग लीजिए. आपको मदद जरूर मिलेगी. अपने परिजनों को अपनी स्थिति से अवगत करना आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा जरूर होगा. पर आगे के लिए बेहतर होगा. अपने विचारों पर नियंत्रण करें. किसी की बातों में आकर कोई मूर्खता न करें. कुछ चीजें समय के साथ ठीक होने लगती हैं. इस लिए उनको लेकर ज़्यादा परेशान न हो.
स्वास्थ्य:खांसी जुकाम ने काफी परेशान कर रखा है. जिसके चलते खुद को बीमार महसूस कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार सूद समेत वापस मिल सकता हैं. बचत के पैसे का निवेश कर सकते हैं.
रिश्ते: लोगों के साथ आत्मीयता बनाएं. आपका अकडू स्वभाव लोगों को आपसे दूर रख सकता हैं.