तुला (Libra):-
Cards:-Five of Pentacles
कुछ समय पूर्व घटित किसी दु:खद घटना ने आपके व्यक्तित्व में परिवर्तन ले आया हैं. जीवन को लेकर सोच काफी अलग हो चुकी हैं. कार्यों को करने को लेकर अब काफी निराशा आने लगी है. बार बार उन्हीं स्थितियों से गुजरना पड़ सकता हैं. इन सभी स्थितियों से बाहर निकलने का मन बना लिया हैं. चाहे आपको अब कितना भी परिश्रम करना पड़ें. आप पीछे कदम नहीं हटाएंगे. इस तरह का अपने निश्चय कर लिया हैं. बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने के लिए सभी लोगों से बातचीत कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में जो भी कुछ परेशानी आ रही थी. अब उसको लेकर खुद को विचलित करने की जगह उसी को अपने अनुकूल बनाने की योजना बना सकते है. कुछ बड़े बदलाव जीवन में लाने की कोशिश कर रहे हैं. आलस्य और अनियमित जीवनशैली को दूर करके खुद को बेहतर बनाए रखने की कोशिश आसान नहीं होगी. ये आपको पता है. फिर भी अब आप अपना हौसला कम नहीं होने देंगे. इतना आपको विश्वास है.
स्वास्थ्य: चेहरे पर काफी लाल चकत्ते हो सकते हैं. ये किसी जहरीले कीड़े के काटने से हुए हैं. ऐसा चिकित्सक का कहना हैं.
आर्थिक स्थिति: पैसों की तंगी होने के कारण अभी नए घर लेने की योजना खटाई में पड़ सकती हैं. कहीं से ऋण लेने की कोशिश करेंगे.
रिश्ते: प्रेम संबंध में आपके प्रिय किसी तीसरे व्यक्ति को ले आ सकता हैं. आने वाला प्रिय के अतीत से जुड़ा हो सकता हैं.