मीन (Pisces):- Cards:- Three of wands
अचानक से कुछ नए रास्ते खुलते दिख सकते हैं. ये सभी रास्ते अच्छी सफलता के तरफ ले जायेंगे. नौकरी के साथ अपने खास मित्र के व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव स्वीकार कर सकते हैं. समय अनुकूल है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. कुछ अतिरिक्त मेहनत आपको करना पड़ेगी. लेकिन आगे चलकर इस मेहनत के बहुत अच्छे परिणाम आपको प्राप्त होंगे. ऐसा विश्वास रखें. किसी नए अवसर की तलाश में किसी अन्य शहर की तरफ जा सकते है. विदेश में शिक्षा या नौकरी इसकी भी प्रबल संभावना बन रही है. हो सकता है कि एक या दो वर्ष बाद कार्यक्षेत्र में किसी बड़े अच्छे पद की प्राप्ति भी हो सकती है. ऐसा आपको विश्वास है. सभी कार्यों में बेहतर सामंजस्य स्थापित कीजिए. आज जो भी आप करेंगे,वो आगे भविष्य में अच्छे सकारात्मक परिणाम आपको प्राप्त होंगे. ऐसा विश्वास रखें. अपने आस पास के वातावरण से थोड़ा सचेत रहें. किसी के उकसाने पर अपने रिश्तों या कार्य में बदलाव न करें. आपके जीवन के लिए क्या बेहतर है और क्या नहीं. ये आप ज्यादा जानते है.
स्वास्थ्य:कुछ समय से थोड़ा सर्दी जुकाम बना हुआ है. गर्भवती महिलाएं थोड़ा ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति: रुका हुआ धन अचानक से वापस मिल सकता है. जिससे काफी आर्थिक समस्या सुलझती दिखेगी.
रिश्ते: जो लोग आपके व्यवहार से रूठे हुए है. उनको मनाइए. अभी समय अच्छा है. जल्द ही सभी जगह सफलता मिलेगी.