मकर (Capricorn):-
Cards:- Six of swords
वर्तमान परिस्थितियों में कुछ ऐसा घटित हो सकता हैं. जिसके चलते मन कहीं दूर जाने का हो सकता हैं. सभी लोगों से दूर जाने की इच्छा हो सकती है. परिस्थितियों का सामना करते करते थक चुके है. अबइन स्थितियों से पलायन करने की इच्छा है. परिवार की मर्जी के खिलाफ की शादी के चलते सभी से दूर जाना पड़ सकता हैं. थोड़े समय बाद सभी परिस्थितियां बेहतर होती जाएंगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना भी मिल सकती हैं. इस सूचना से थोड़ी सी राहत मिलेगी.
स्थान परिवर्तन की चाह आपके मन में लंबे समय से बनी हुई है. नौकरी में पक्षपात आपके लिए असहनीय होता जा रहा था. नए जगह और नए लोगों के बीच अपनी जगह बना सकते हैं. परिस्थितियों से पलायन कर अपने लिए कुछ नए अवसर खोजने के प्रयास कीजिए. वक्त अभी प्रतिकूल है. किसी नए कार्य में पैसा लगाने से बचिए. हो सकता हैं, कि पैसा वापस ही नहीं लौटें.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं. परिवार में किसी बुजुर्ग की तबियत खराब हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति : कार्य क्षेत्र में वेतन वृद्धि न होने के कारण परेशानी हो सकती हैं. दूसरों को देखकर पैसा कमाने की होड़ न करें.
रिश्ते: लोगों के साथ संबंध सुधर सकते है. ननिहाल पक्ष में जाने का मौका मिल सकता हैं.