scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 21 जून 2024: कर्क राशि वाले जल्दबाजी ना करें, ऐसा बीतेगा दिन

पूरे प्रयासों के बाद भी अपेक्षा के अनुसार सफलता न मिलने से कार्य में मन लगाना मुश्किल हो सकता है.किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की इच्छा रखते है.परिजनों का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.चिड़चिड़ाहट और क्रोध बढ़ने के कारण दूसरों से विवाद हो जाता है.

Advertisement
X
कर्क राशिफल
कर्क राशिफल

कर्क (Cancer):-
Cards:- Five of wands 
कार्य में बढ़ती समस्याएं चिड़चिड़ा बना रही है.बात बात पर गुस्सा हो सकते है.पूरे प्रयासों के बाद भी अपेक्षा के अनुसार सफलता न मिलने से कार्य में मन लगाना मुश्किल हो सकता है.किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की इच्छा रखते है.परिजनों का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.चिड़चिड़ाहट और क्रोध बढ़ने के कारण दूसरों से विवाद हो जाता है.

मन को शांत रखने की कोशिश करें.मन में आई नकारात्मकता को दूर करने का प्रयास करें. जीवनसाथी के दोहरे चरित्र का खुलासा मन को आहत कर सकता है.वैवाहिक संबंधों का तनाव,विवाह विच्छेद तक जा पहुंचा है. परिस्थितियां अभी अनुकूल नहीं है.इस समय शांत रहकर कार्य करना बेहतर रहेगा.

स्वास्थ्य : चिड़चिड़ापन और तनाव मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकता है. योगा और दिनचर्या को नियमित कर स्वास्थ्य को बेहतर कर सकेंगे. वाहन को रात के समय सावधानी से चलाएं.

आर्थिक स्थिति: धन कमाने के नए साधन ढूंढने का प्रयास कर सकते है.आमदनी बढ़ने के प्रयास सफल हो सकेंगे.रुका हुआ पैसा वापस मिल सकेगा.

रिश्ते : परिवार में किसी के विवाह को लेकर परेशानी हो सकती है.माता के साथ कही तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे. बेटी की उच्च शिक्षा को लेकर बनी चिंता खत्म होती नजर आएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement