कर्क (Cancer):-
Cards:- The Emperor
सफलता निकट है,अब बस एक जोरदार कोशिश करने की जरूरत है. आपके किए कार्य का पारितोषिक आपको अवश्य मिलेगा. अपनी शक्ति और क्षमता का उपयोग करके नए सृजनशील कार्यों में लगा जाए. पूरी शक्ति से बिना रुके कार्य करने का समय है. आपके उच्च अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करते है,साथ ही वो आपकी काबिलियत का सम्मान भी करते है.
यदि प्रेम संबंधों की बात की जाए,तो आपकी प्रेमिका/प्रेमी आपसे उम्र में बड़ा हो सकता है. हो सकता है कि शुरू में प्रेम इतना मजबूत न हो. पर समय के साथ प्रेम की गांठ मजबूत होती जाएगी. आपको किसी पर भी अत्यधिक निर्भर नही होना है. अगर जरूरत भी हो,तो थोड़ी मदद लेना चाहिए. आपको सफलता भी तभी प्राप्त होगी,जब आप किसी काम को करने की पहल करे तथा उसकी जिम्मेदारी आपके कंधो पर ले. आप बाहरी कठोरता का आवरण ओढ़े हुए है. वास्तव में आप बहुत लचीली प्रवृत्ति के व्यक्ति है.