scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 2 july 2025 Aquarius (kumbh): पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है, रिश्तों के मामले में सावधानी रखें

Tarot Rashifal 2 july 2025 Aquarius: अपनी कुशाग्र बुद्धि से समय की अनुकूलता पहचानकर आगे बढ़ें. कोई ऐसा अनुभवी व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता हैं. जिसके अनुभव और सलाह से आप कठिनाइयों से बाहर निकलने का रास्ता आसानी से ढूंढ सकते है. हो सकता हैं, कि अभी आप जो भी मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
X

टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- King of Cups

किसी सहयोगी की छोटी सी गलती के चलते आपके कार्य की सफलता प्रभावित हो सकती हैं. जिसके चलते आप असंतुष्ट हो रहे हैं. इस कार्य के ठीक न हो पाने के कारण होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित हो सकते हैं. इस समय परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. पर आपको धैर्य और संयम के साथ इन सभी परिस्थितियों से खुद को बाहर निकाल कर ले जाना है. अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करें. दूसरों को यदि अपनी कमजोरियां बताएंगे. तो वो आपका मजाक सबके सामने उड़ा सकते हैं.

अपनी कुशाग्र बुद्धि से समय की अनुकूलता पहचानकर आगे बढ़ें. कोई ऐसा अनुभवी व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता हैं. जिसके अनुभव और सलाह से आप कठिनाइयों से बाहर निकलने का रास्ता आसानी से ढूंढ सकते है. हो सकता हैं, कि अभी आप जो भी मेहनत कर रहे हैं. उसका उतना अच्छा परिणाम नहीं मिल पा रहा हैं. पर आगे चलकर और अच्छा परिणाम मिल सकता हैं. 

स्वास्थ्य: खानपान में सावधानी रखें. बाहर के गरिष्ठ भोजन की जगह घर का सुपाच्य भोजन करना बेहतर होगा. 

आर्थिक स्थिति: पिता या दादा से जमा जमाया व्यवसाय मिल सकता हैं. पिता से व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए थोड़ा पैसा उधर ले सकते हैं. 

रिश्ते: नए रिश्तों में स्वार्थ ज्यादा और मधुरता कम नजर आ रही हैं. सोच समझकर रिश्ते को आगे बढ़ाए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement