कन्या (Virgo):-
Cards :-seven of wands
जीवन में खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. कार्य क्षेत्र में लोगों के साथ आपके विचारों का मेल नहीं बैठ पा रहा है. पूर्व में घटित किसी अप्रिय घटना की स्मृति अभी तक मन में बसी हुई है. जिसके कारण मन अशांत बना रहता है. इन यादों से बाहर निकलकर अपने जीवन को पुनः सामान्य बनाने का प्रयास कीजिए. कोई कार्य अधूरा रह गया है. जिसके कारण मन में उदासीनता बन सकती हैं. स्थान परिवर्तन करने का विचार बन सकता हैं. नई जगह, नए वातावरण और नए लोगों के साथ खुद को आगे बढ़ने का प्रयास करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता हैं.
किसी नए व्यवसाय में खुद को सफल बनाने का प्रयास कर सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन सकती हैं. आने वाला यह बदलाव आरंभ शुरू में जीवन में अच्छी उठा पटक ला सकता हैं. पर जल्द ही आप इस बदलाव में खुद को आत्मसात कर लेंगे.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. किसी शल्य चिकित्सा की संभावना बन सकती है. रह रहकर किसी पुरानी चोट का दर्द आपको परेशान कर सकता हैं.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. पूर्व में किसी किए गए किसी धन निवेश का पैसा समय पर मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखिए.
रिश्ते : पारिवारिक कलह के चलते आप जीवनसाथी के साथ किसी नई जगह पर जाकर जीवन को शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं. मन में भविष्य को लेकर व्याकुलता बढ़ सकती हैं.