scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 18 june 2025 mithun (Gemini): नई नौकरी में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, फिजूलखर्च पर लगाम कसें

Tarot Rashifal 18 june 2025 mithun: यदि कुछ परिस्थितियों में खुद को अटका हुआ महसूस कर रहे है. तो अपने अंतर्मन से सहायता ले. कुछ विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता हैं. भयभीत ना हो,बल्कि एक योद्धा की तरह उनका सामना करें. हो सकता है कि कुछ चोट रिश्तों को लेकर लगे.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

मिथुन (Gemini):-
Cards:- The Hermit

कुछ समय पूर्व में किसी अपने को खोने का दर्द अपने सहन किया है. बार बार वही बातें मन को परेशान करती रहती हैं. और जाने अनजाने हम खुद को दोषी मान लेते है. परिस्थितियों ने इतना उलझा दिया है कि अब पूर्व और वर्तमान की सभी परिस्थितियों का अवलोकन करने का प्रयास कर रहे है. जिससे अपनी गलतियों को समझ सकें. नौकरी को बनाए रखने के लिए प्रयासरत है. पूर्व की किसी भी गलती का दोहराव ना करें.

यदि कुछ परिस्थितियों में खुद को अटका हुआ महसूस कर रहे है. तो अपने अंतर्मन से सहायता ले. कुछ विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता हैं. भयभीत ना हो,बल्कि एक योद्धा की तरह उनका सामना करें. हो सकता है कि कुछ चोट रिश्तों को लेकर लगे. घायल तन से ज्यादा मन को घायल होना पड़ें. फिर भी विचलित ना होकर सिर्फ आगे बढ़ना है. नई नौकरी में कुछ बाधाएं आ सकती है. प्रयास करेंगे तो सभी स्थितियों को नियंत्रित कर पाएंगे. हार मानने से अच्छा कोशिश कर जीतने का प्रयास किया जाए. 

स्वास्थ्य: शारीरिक से ज्यादा मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं. ध्यान,योगा और नियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों के अनावश्यक खर्चे लगातार लगे हुए है. अपने खर्चों को सीमित करने के प्रयास कर सकते हैं. 

Advertisement

रिश्ते: जीवनसाथी के साथ दूरियां बढ़ती जा रही है. सामने वाले का अहंकारी स्वभाव इन दूरियों को कम नही होने दे रहा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement