scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 17 January 2025 Makar (Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है धन लाभ, फिजूलखर्ची से बचें

Tarot Rashifal 17 January 2025 Makar (Capricorn): जरा सी भी गलत बात आपकी कमजोरी को दूसरे के सामने ले आएगी. अभी कुछ समय पूर्व ही किसी बड़ी हानि से गुजरे है. उसकी यादें अभी भी आपके जीवन को झकझोर जाती है. किसी के बहकावे में आकर अपने प्रेम संबंध को मुश्किल में डाल दिया है. आपका प्रिय आपके शक्की और गुस्सैल स्वभाव के चलते आपसे काफी दूर चला गया है.

Advertisement
X
Capricorn Horoscope
Capricorn Horoscope

मकर(Capricorn):- Cards:- Five of cups 
इस समय अपनी सोच और बातों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. जरा सी भी गलत बात आपकी कमजोरी को दूसरे के सामने ले आएगी. अभी कुछ समय पूर्व ही किसी बड़ी हानि से गुजरे है. उसकी यादें अभी भी आपके जीवन को झकझोर जाती है. किसी के बहकावे में आकर अपने प्रेम संबंध को मुश्किल में डाल दिया है. आपका प्रिय आपके शक्की और गुस्सैल स्वभाव के चलते आपसे काफी दूर चला गया है. आप इस स्थिति के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहे है. प्रिय को खो देने का डर मन में समा चुका है. स्थिति इतनी भयावह नहीं है. जितनी की अपने सोच ली है. कुछ परिस्थितियां विपरीत हैं पर कुछ तो अभी भी आपके हाथ में ही है. उसमें सुधार की संभावना तलाश करके आगे सफल होने का प्रयास करना ही सकारात्मकता है. जो बीत गया उसे भूलना बेहतर होगा. कोशिश करें वर्तमान में उन्हीं गलतियों का दोहराव किसी भी स्थिति में ना हो. जब सब कुछ हमारे विपरीत हो तो हमें हार मानकर बैठने की जगह पुनः बेहतर कोशिश करना चाहिए. ये कोशिश व्यर्थ नहीं जाएगी. ऐसा मन में विश्वास रखें.

स्वास्थ्य: अत्यधिक तनाव के चलते खान-पान अनियमित हो चला है. उचित चिकित्सीय परामर्श लेकर अपनी परेशानी का इलाज कीजिए.

आर्थिक स्थिति: पूर्व से चला आ रहा आर्थिक संकट दूर होता नजर आएगा. कार्यों में आई गति से आर्थिक लाभ मिल सकता है.

रिश्ते: यदि किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ तनाव को स्थिति निर्मित हो रही है तो आपसी बातचीत से इस स्थिति को सही करने का प्रयास करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement