scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 17 February 2025 Kark (Cancer): जानिए कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 17 February 2025 Kark (Cancer): सामने वाले लोग आपके शांत और नम्र व्यवहार का फायदा उठते आए है. अब पानी सिर के ऊपर गुजरने से आपने सबको उनकी हद बताने का निश्चय किया है.

Advertisement
X
Cancer Horoscope
Cancer Horoscope

कर्क (Cancer):- Cards:-Seven of wands

कुछ लोग आपके कार्य में विघ्न डाल सकते है जिसके चलते आपको उन्हें सबक सिखाने की जरूरत पड़ सकती है. सामने वाले लोग आपके शांत और नम्र व्यवहार का फायदा उठते आए है. अब पानी सिर के ऊपर गुजरने से आपने सबको उनकी हद बताने का निश्चय किया है. हो सकता है कि इस स्थिति में कोई भी आपका साथ न दे. आपको सब कुछ अकेले अपने ही बलबूते करना पढ़ें. फिर भी आपको हिम्मत नहीं हारना है. स्थितियां कितनी भी मुश्किलें क्यों ना खड़ी कर दे.

आप आपके मनोबल और आत्म विश्वास के साथ सभी स्थितियों का धैर्य और संयम के साथ मुकाबला कर सकते है. ये समय आपकी मन स्थिति की परीक्षा का भी है. किसी आंतरिक संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. ऐसा महसूस कर सकते है, जैसे कि सफलता प्राप्त करते ही आपको दुश्चिंताओं ने घेर लिया है. लोगों की उपेक्षाओं को पूरी करना आपको थका सकता है. अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर विचार करें. इस बात पर विचार ना करें.  कि सभी लोग आपसे प्रसन्न कैसे किया जाए. 

Advertisement

स्वास्थ्य: ज्यादा बैठकर काम करना पीठ दर्द को बढ़ा सकता है. बीच बीच में थोड़ा उठकर टहलना बेहतर रहता है. 

आर्थिक स्थिति: व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पिता से आर्थिक मदद मिल सकती है. मांगलिक कार्य में धन खर्च होगा. 

रिश्ते: माता पिता के साथ लंबे समय से चली आ  अनबन समाप्त होगी. पति पत्नी के बीच बढ़ता तनाव रिश्ते में दूरी बना रहा है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement