सिंह (Leo):-
Cards:-Eight of wands
आप कुछ ऐसा महसूस कर सकते हैं. कि जैसे जल्द ही आने वाली परिस्थितियां आपके अनुकूल होती हुई नजर आ सकती हैं. खुशियों भरे कुछ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. जीवन में नए उल्लास और नवीनता का संचार होने लगेगा. अपनी योग्यता और काबिलीयत दूसरों के सामने साबित कर अपने लिए एक नई पहचान बना सकेंगे. किसी नौकरी की शुरुआत हो सकती हैं. काफी समय से नौकरी में मनचाही पदोन्नति की चाह थी. जल्द ही नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की सूचना भी मिल सकती हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत को लेकर योजना बना सकते हैं. किसी भी स्थिति में सभी परिस्थितियां आपके पक्ष में ही होंगी. निश्चिंत रहिए. आपके सामने काफी अवसर आ सकते है. अपनी सोच और समझ से अच्छे अवसरों का चयन करे और कार्य को आगे बढ़ाए. आप भविष्य में क्या करना चाहते है इसकी चर्चा अभी से न करें. सही वक्त आने पर ही किसी को बताएं.
स्वास्थ्य : संतान की स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं. कार्य की अधिकता के चलते स्वास्थ्य के साथ लापरवाही ना करें. कार्य के साथ आवश्यक विश्राम भी जरूर करें.
आर्थिक स्थिति : आने वाले अवसर आर्थिक स्थिति को काफी अच्छा बना सकते हैं. पिता से पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलता नजर आ रहा है. भाई बहन आर्थिक मदद कर सकते हैं.
रिश्ते : विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता हैं. परिवार के साथ विदेश यात्रा का योग बन सकता हैं. मित्रों और परिजनों के साथ अपनी उपलब्धि का जश्न मनाएंगे. प्रेम संबंध में नयापन आएगा.