scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 16 June 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वालों को हो सकता है धन लाभ, सावधान रहें

Tarot Rashifal 16 June 2025 Pisces (Meen): नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता हैं. नई जगह और नए कार्य क्षेत्र में सामंजस्य बनाने में थोड़ा समय लग सकता हैं. ये बदलाव काफी सुखद रहेगा. किसी पर बिना जांचे परखे विश्वास न करें.

Advertisement
X
मीन राशिफल
मीन राशिफल

मीन (Pisces):-
Cards :-The Magician

लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की प्रतीक्षा करते चले आ रहे है. अब नौकरी की प्राप्ति का जश्न मना सकते हैं. मनचाही नौकरी के साथ अच्छा वेतन भी प्राप्त हो गया है. परिवार के सभी लोग और मित्र इस शुभ समाचार से काफी प्रसन्न है. किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए हमेशा से ही अपनी काबिलीयत का भरपूर उपयोग करते आए है. किसी करीबी मित्र के व्यवसाय को शुरू करने में सहयोग कर सकते हैं. समय-समय पर उसके कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं. बहन की शादी के लिए उपयुक्त वर की तलाश कर रहे है. पर अभी तक कोई सही रिश्ता मिल नहीं पाया है. किसी नए व्यवसाय को शुरू करने का प्रयास कर रहे है. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता हैं. नई जगह और नए कार्य क्षेत्र में सामंजस्य बनाने में थोड़ा समय लग सकता हैं. ये बदलाव काफी सुखद रहेगा. किसी पर बिना जांचे परखे विश्वास न करें. अति आत्मविश्वास में कई बार धोखा हो सकता हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य :स्वास्थ्य पहले से सुधार सकता हैं. पिता की तबीयत को लेकर चल रही चिंता कम हो सकती हैं. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है. अचानक से आपको धन प्राप्ति हो सकती हैं. धन कमाने के नए रास्ते खुल सकते हैं. 

रिश्ते: कुछ नए संबंध बन सकते हैं. किसी मित्र के साथ चल रही कटुता समाप्त हो सकती हैं. आगे बढ़कर प्रयास कीजिए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement