कुंभ(Aquarius):-
Cards:- Five of pentacles
आय से ज्यादा खर्च और पैसों को जमा न करने की प्रवृत्ति ने आपको वर्तमान समय में अच्छी खासी परेशानी में डाल सकती हैं. आप और आपका जीवनसाथी अपनी इज्जत के चलते व्यर्थ की बातों और चीजों पर काफी खर्च करते आए है. हालांकि आप एक अच्छी खासी नौकरी पर कार्यरत है. और अच्छा वेतन भी प्राप्त करते है. फिर भी आपकी आदतों के चलते आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हो सकती हैं. कार्यक्षेत्र में मिली पदोन्नति के साथ स्थानांतरण आपको चिंता में डाल सकता हैं. इस समय कहीं भी स्थान परिवर्तन करना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा. आप ये जान रहे हैं. अपने उच्च अधिकारियों से बात कर सकते हैं. धैर्य और संयम रखकर किसी भी कार्य को कीजिए. धीरे-धीरे सभी स्थितियां सामान्य होने लगेंगी. व्यर्थ का दिखावा आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं. आप जैसे है, वैसे ही रहिए. अपने व्यवहार को नम्र और स्नेहपूर्ण बनाइए. लोग आपकी तरफ वैसे ही आकर्षित होने लगेंगे. कार्य क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयास कीजिए. जल्द ही कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
स्वास्थ्य: गर्भपात होने के कारण जीवनसाथी की तबीयत काफी खराब हो सकती हैं. सामने वाला मानसिक अवसाद की स्थिति में जा सकता हैं.
आर्थिक स्थिति: बेफिजूल के खर्चे जिनकी अभी कोई खास जरूरत नहीं हैं. उन पर लगाम लगा सकते हैं. पिता से कुछ धन उधार ले सकते हैं.
रिश्ते: कुछ रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं. उनको सुधारने के लिए कोशिश करना खुद का समय व्यर्थ करने जैसा लगेगा.