कन्या (Virgo):-
Cards:- The Devil
आपके किसी करीबी की आपसे तकरार के चलते वो आपको सभी के सामने शर्मिंदा करने की इच्छा रखता आया है. वो सभी रिश्तेदारों और मित्रों के सामने आपको बुरा और झूठा साबित करने की इच्छा रख सकता हैं. बार-बार अतीत की बुरी यादों आपके मन को विचलित कर सकती है. आप किसी स्थिति में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर रहे है. जीवन में अचानक से सब कुछ अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है. चारों तरफ बस अंधेरा नज़र आ रहा हैं. प्रेम संबंध में कड़वाहट बढ़ती जा रही है. आप इस रिश्ते से बाहर निकलना चाह रहे है. पर अभी आपको कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है. आपके अतिवादी विचारों और अत्यधिक सुख की आकांक्षा ने आपके सामने समस्याओं को लाकर खड़ा कर दिया है. ये समय काफी धैर्य और संयम से आगे बढ़ने का है. जरा सी भी असावधानी आपके लिए घातक साबित हो सकती हैं. किसी के ऊपर अतिविश्वास करना आपको आर्थिक हानि और परेशानी दे सकता हैं. आपको काफी संभलकर परिस्थितियों का सामना करने की आवश्यकता है. आपको अपनी इच्छा शक्ति को बढ़ाने की प्रयास करना चाहिए. आपका आत्मविश्वास और सकारात्मक विचार आपको हर परिस्थितियों में आगे लेकर जायेगा.
स्वास्थ्य : हाथ पैरों में किसी औषधि के दुष्परिणाम के चलते सूजन हो सकती है. बार-बार चिकित्सक से संपर्क करना पड़ सकता हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी ने पैसों को लेकर विश्वासघात किया है. काफी सारा पैसा वो व्यापार के लिए कर्ज उठाकर कही चला गया है. जिसके चलते लोग आपसे तकाजा कर रहे है. आपकी ही सिफारिश पर उसे लोगों ने पैसा उधार दिया था.
रिश्ते : विवाह संबंध टूटने की कगार पर है. दोनों के बीच बार बार प्रयासों के बाद भी सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते दोनों पक्षों के सभी लोग परेशान है.