कन्या (Virgo):¡
Cards:- Eight of Cups
आप अपने जीवन में काफी सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं पर उसे सफलता को पाने के लिए जितनी मेहनत की आवश्यकता है आप उतनी मेहनत नहीं कर रहे हैं. आप अपनी वर्तमान परिस्थिति से असंतुष्ट है. जीवन में जो आपको नहीं प्राप्त है, उसकी तरफ देख रहे हैं. पर जो आपके पास है वह आपका ध्यान नहीं जा रहा है.
आपके पास जो भी संसाधन है. उनका उपयोग कर आप अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास कर सकते है. कोशिश करिए आगे बढ़ाने की और विचारों को सकारात्मक बनाइए. आपके आपके प्रिय से संबंध काफी खराब हो चुके हैं. अब इस संबंध मैं आप दोनों के लिए एक साथ रहना संभव नहीं हो पा रहा है. आप दोनों को अपने रिश्ते की गरिमा बनाते हुए अपने संबंध को समाप्त कर देना बेहतर होगा. जीवन में रिश्ते जब बोझ बन जाते है,तो सिवाय दुःख के कुछ नही मिलता.