वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :- Two of swords
कभी कभी शांति पाने का प्रयास करते हुए खुद का आत्मचिंतन करना भी जरूरी होता हैं. ये काम खुद की ऊर्जा को पुनः वापस लाने के लिए बेहतर होता है. कई बार अपने आस पास के शोर में अपने अंतर्मन की आवाज को सुनना भी मुश्किल होता है. हमारा अंतर्मन हमारी सभी स्थितियों के समाधान जानता है. व्यापार विस्तार के लिए अच्छे अवसर सामने आ रहे हैं. अपनी नकारात्मक सोच को दूर रखते हुए सही अवसर का चयन करें. अपनी किसी भी दुविधा के समाधान के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. धन कमाने के कुछ रास्ते सामने आ सकते हैं. परिवार में चली आ रही आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. जल्दी आपकी ये तलाश पूरी हो सकती है . लंबे समय से कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की चाह रखते आ रहे हैं . अभी तक आपकी इच्छा पूरी नहीं हो पाई . अब ऐसा अनुभव हो रहा है कि शीघ्र ही मनचाही पदोन्नति मिल सकती है. पूरे जोश उमंग और उत्साह के साथ कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. उच्च अधिकारियों द्वारा आपकी कार्य कुशलता और मेहनत की सराहना की जा सकती है. जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बनाने का प्रयास कर सकते हैं . जीवन में संतुलन सफलता को प्राप्त करने के लिए सहायक होगा.
स्वास्थ्य : असंतुलित खान पान और अनियमित दिनचर्या के चलते पाचन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं. जिसके कारण व्यवसाय पर प्रभाव पड़ सकता हैं.
आर्थिक स्थिति : धन की आवक अच्छी रहेगी. संतान की शिक्षा में होने वाले खर्च को लेकर परेशान रह सकते हैं. पूर्व में किए गए धन का निवेश जल्द ही अच्छे प्रतिफल के साथ प्राप्त हो सकता हैं.
रिश्ते : रिश्ते को लेकर दुविधा में रह सकते हैं. ऐसी स्थिति में खुद का आत्म अवलोकन करना चाहिए.