सिंह (Leo):-
Cards:- Five of wands
अपने शांत और नम्र व्यवहार के चलते लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते आए है. जानकर किसी भी तरह के विवाद में खुद को डालने का प्रयास नहीं करते है. किसी मित्र की मदद करने के चक्कर में सामने वाले से विवाद हो सकता हैं. लोग आपके सरल स्वभाव आपकी को कमजोरी समझते आये है. पर आप कभी दूसरे के बहकावे में भी नहीं आते है. एक दूसरे से आगे निकालने की होड़ में एक दूसरे को नुकसान पहुंचकर आगे बढ़ना आपको स्वीकार नही है. लंबे समय से आपके और परिजनों के मध्य सम्पति को लेकर विवाद चलता आ रहा है. अब विवाद इतना बढ़ सकता हैं. कि आपको अब कानून का रास्ता अपनाना पड़ सकता हैं. बिना संघर्ष के कहीं भी आगे बढ़ना मुश्किल होता है. जिंदगी की लडाई आपको स्वयं लड़नी है. और उसमें आपको विजयी होना है. आपका कौशल,संयमित स्वभाव तथा धैर्य ही आपके लिए सफलता के मार्ग सुनिश्चित करेंगे. कई बार शांत और चुप रहना को लोग आपकी मजबूरी समझ लेते है. जबकि ये आपकी सहनशीलता और नम्र व्यवहार होता है.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह व्यवहार न रखे. किसी भी परेशानी को नजरंदाज ना करें. हो सकता हैं,यह सब किसी बड़ी बीमारी के संकेत कर रहे हो.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. किसी को उधार दिया पैसा समय पर वापस न मिलने के कारण परेशानी हो सकती हैं. कर्ज की अधिकता बढ़ सकती हैं.
रिश्ते :समय प्रतिकूल है. अभी आपका चुप रहना ही बेहतर रहेगा. सही वक्त पर उसको जवाब दीजियेगा.