scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 15 जून 2025: कर्क वाले पैसों का लेनदेन न करें, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 15 जून 2025: आप दोनों पुनः सभी पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं. परिवार में किसी व्यक्ति के आगमन से नया जोश और ऊर्जा आ सकती हैं. किसी बात पर बढ़ा झगड़ा अब काफी हद तक जीवनसाथी के साथ रिश्ते को प्रभावित कर गया है.

Advertisement
X
Cancer Tarot Horscope
Cancer Tarot Horscope

कर्क (Cancer):-
Cards:- The Devil

प्रेम संबंध में प्रिय के व्यवहार में आई बेरुखी आपको परेशान कर रही है. आपके बार बार समझाने के उपाय करने के बाद भी उसका रवैया परायों जैसा महसूस कर सकते हैं. सामने वाला आपको नजर अंदाज कर रहा है. यह अनुभव कर सकते हैं. व्यवसाय में साझेदार के साथ चली आ रही गलतफहमी दूर हो सकती हैं. आप दोनों पुनः सभी पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं. परिवार में किसी व्यक्ति के आगमन से नया जोश और ऊर्जा आ सकती हैं. किसी बात पर बढ़ा झगड़ा अब काफी हद तक जीवनसाथी के साथ रिश्ते को प्रभावित कर गया है. जिसके चलते दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया हैं. बुरे व्यसनों के चक्कर में अपने अपने परिजनों को काफी दुःख पहुंचाया है. अब अपनी गलती के लिए माफी मांग सकते हैं. नई नौकरी की प्राप्ति कही दूर हो सकती है. अपने परिजनों से दूर जाना थोड़ा उदास कर सकता हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के प्रति उदासीन न हो. सर्दी खांसी होने पर अपने खानपान का विशेष ख्याल रखें. गर्भवती महिलाओं को इस समय सावधानी से रहना चाहिए. 

आर्थिक स्थिति:बुरे व्यसनों और संगत के चलते काफी पैसा बर्बाद कर चुके है. काफी लोगों से लिया उधार चुकाने के लिए चिंतित हो सकते हैं. 

रिश्ते:अपने बड़ों को जाने अनजाने पहुंचाए दुःख की माफी मांग सकते हैं. जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा पर जाने की योजना बना रहे है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement