scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 13 June 2025 Mesh(Aries): मेष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 13 June 2025 Mesh(Aries): संतान की उच्च शिक्षा और कार्य को लेकर चिंता बनी हुई है. किसी तीसरे का आगमन जीवनसाथी के साथ अलगाव का कारण बन सकता है.

Advertisement
X
मेष राशिफल
मेष राशिफल

मेष (Aries):-
Cards:- Three of swords

 किसी के कारण आपके अच्छे भले चलते कार्य में बाधा आने लगी है. सामने वाले की बुरी सोच और बातें आपके जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकती हैं. व्यवसाय में साझेदारी अभी तक अच्छे परिणाम लेकर आ रही थी. अचानक से कार्यों में आ रही रुकावटें आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं. साझेदार के किसी  गलत निर्णय के चलते विरोधियों को आपके ऊपर हावी होने का मौका मिल सकता हैं. जिससे कार्य में धीमी गति आ सकती हैं. वैवाहिक जीवन में अब पहले की तरह मधुरता नहीं महसूस कर पा रहे है. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी ने आपको नुकसान पहुंचाने की मंशा से आपकी कुछ निजी बातें सबके समक्ष रख दी है. जिसके चलते आप लोगों की हंसी का पात्र बन गए है. प्रेम संबंध में अचानक से प्रिय ने शक करना शुरू कर दिया है. छोटी- छोटी बातों पर उसका आप पर विश्वास न करना आपको आहत कर सकता हैं. दोनों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. संतान की उच्च शिक्षा और कार्य को लेकर चिंता बनी हुई है. किसी तीसरे का आगमन जीवनसाथी के साथ अलगाव का कारण बन सकता है. जिसके कारण पारिवारिक वातावरण कलहपूर्ण हो सकता है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरंदाज करना किसी बड़ी परेशानी को सामने ला सकता हैं. खानपान और दिनचर्या को संतुलित करें. 

आर्थिक स्थिति: परिवार में किसी के इलाज को लेकर काफी धन खर्च हो सकता है. बेकार के कार्यों या चीजों पर धन खर्च ना करें. 

रिश्ते :कुछ रिश्तों ने सिर्फ दर्द के कुछ नहीं दिया. सभी से दूरी बना सकते है. प्रिय के साथ जीवन व्यतीत करने के फैसले पर विचार कर सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement