वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Chariot
किसी कार्य को पूरा करने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. जिसका सामना करने में कुछ परेशानी होगी. ये कार्य पूरा होने में थोड़ा समय अधिक ले सकता हैं. हो सकता हैं, कि आपको मेहनत भी अधिक करना पड़े. साथ ही किसी यात्रा को भी करना पड़ सकता हैं. जो आपके लक्ष्यों को सकारात्मकता तक ले जाएगी. जिस भी कार्य को सफलता तक ले जाएंगे. उसमें अच्छी सफलता प्राप्त होगी. ये समय अपने विचारों को नियंत्रित करने का है. किसी और के विचारों को नियंत्रित करने का प्रयास ना करें. यदि सामने वाला आपकी किसी बात को लेकर सहमत नहीं हैं. तो उस पर ज्यादा दबाव न डालें. उसे खुद ही सब कुछ समझने दें. बड़े लोगों की बातों को अनसुना ना करें. यदि कोई किसी बात पर ज्यादा जोर दे रहा हैं. तो कोशिश करें उस बात को सुनने और समझने की. बच्चों के साथ व्यर्थ की बहसबाजी न करें. किसी से कोई वादा न करें. यदि उसको निभाना आपके बस में नहीं हो.
स्वास्थ्य: लोगों से वाहन चलते समय गति को लेकर होड़ ना लगाएं. सिर के बचाव के लिए हेलमेट पहनकर रखिए. वरना किसी दिन मुसीबत में पड़ सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी की बातों में आकर पैसों की बर्बादी न करें. बिना समझे या बिना जरूरी सारे कागजात देखें कहीं भी धन का निवेश न करें.
रिश्ते: जो रिश्ते सिर्फ नाममात्र के लिए आपके साथ हैं. उनसे दूर ही रहिए.