वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Ace of Pentacles
काफी समय से आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल आ रहे हैं.व्यवसाय में भी कार्यों की गति धीमी हो सकती है. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता पड़ रही है.अचानक से कोई मित्र आपके व्यवसाय में साझेदारी करने की इच्छा व्यक्त कर सकता है.जिसके चलते आपको अपनी आर्थिक परेशानियां का समाधान मिलता नजर आएगा. ऐसा प्रतीत होगा जैसे ईश्वर ने स्वयं आपके लिए धन के द्वार खोल दिए हैं.नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी संभव है. विवाह के लिए किसी अच्छे धनवान परिवार से रिश्ता आ सकता है.
नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. सफलता प्राप्त करने के लिए चुनौती को स्वीकार करें.और अपने व्यवहार को लचीला बनाएं. किसी से भी शक्ति का प्रयोग कर अपनी बात मनवाने का प्रयास न करें, अन्यथा असफलता हाथ लगेगी. अवसाद का अनुभव कर रहे हैं. तो थोड़ा समय स्थान परिवर्तन करें.जिससे जीवन में नई ऊर्जा और जोश का संचार हो सकेगा.व्यक्तिगत रिश्तों में उतार चढाव का सामना करना पड़ सकता है.कोई भी जोखिम भरा निवेश न करें.जहां आपको पैसे की हानि की जरा भी आशंका हो. वहां पर पैसे न लगाए.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.बारिश के मौसम के चलते चर्म रोग हो सकता है.थोड़ा सावधानी रखे.गरिष्ठ भोजन से परहेज करें.
आर्थिक स्थिति: कोई रुका हुआ पुरस्कार या अनपेक्षित अचानक से मिलता नजर आएगा.नौकरी में वेतन वृद्धि हो सकती है.
रिश्ते: विवाह के लिए मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है.परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकता है.