कन्या (Virgo):-
Cards:-Five of wands
मित्रों के बहाना बनकर किसी नए मित्र के साथ समय व्यतीत करना आपके बीच विवाद का कारण बन सकता हैं. इस विवाद को सुलझाने का प्रयास अभी विफल साबित हो सकता हैं.आपके पुराने मित्र आपकी बात को सुनने को तैयार ही नहीं हैं.कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी द्वारा दी गई गलत जानकारी के कारण किसी कार्य के बारे में अपने अधिकारियों को सूचित करने में काफी गलती हो सकती हैं.जिसके चलते आपको काफी भला बुरा सुनने को मिलेगा.इस बात को लेकर आप काफी नाराज़ हो गए हैं.परिवार में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर सभी असंतुष्ट हो रहे हैं.किसी बड़े व्यक्ति की सलाह पर समझौता करने की कोशिश कर सकते हैं.जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश अब जाकर रंग सकती हैं.सामने वाला आपकी बात को सुनने को राजी हैं. किसी अन्य का हस्तक्षेप अपने रिश्ते में होने को लेकर आप कुछ नाराज़ हो सकते हैं.
स्वास्थ्य:समय पर पर्याप्त नींद और खानपान न होने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं.दिनचर्या को नियमित और खानपान को सादा करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है.कुछ नए कार्यों से अच्छा आर्थिक लाभ होता नज़र आएगा.
रिश्ते: अपने बीच के रिश्ते सही करें.चाहे वो परिजनों के साथ हो या माता पिता के साथ.