कर्क (Cancer):-
Cards:- Two of Cups
मनचाहे जीवनसाथी के साथ सगाई एक सपने की तरह लग सकता हैं.इस विवाह के लिए दोनों के परिजनों की सहमति लेना आपके लिए काफी दुष्कर कार्य रहा हैं.नौकरी में कुछ बदलाव आने से आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं.उच्च अधिकारी के साथ किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बनाने से आपके लिए वहां कार्य करना थोड़ा मुश्किल हो गया हैं.कुछ सहयोगी इस स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं.जल्द ही किसी कार्य में आपको साझेदारी करने का अच्छा अवसर मिल सकता हैं.अब ये आपके चयन पर निर्भर करेगा. कि आप कैसे सही चयन कर अपने लिए उन्नति के मार्ग खोलते हैं.प्रेम संबंध में मधुरता अब पहले से कम होने लगी है.प्रिय के इस बदलते स्वभाव से आप कुछ परेशान हो चले हैं.सामने वाला अब पहले की तरह आपके साथ व्यवहार नहीं रख रहा हैं.ये बात मन में शक पैदा कर सकती हैं. कार्य क्षेत्र में आए किसी नए व्यक्ति के साथ अपने संबंध को लेकर चिंतित हो सकते हैं.सामने वाला आपके पद का अपने कार्य पूरे करने को लेकर दुरुपयोग कर सकता हैं. ऐसी आपको आशंका हो रही हैं.
स्वास्थ्य: अत्यधिक मदिरापान के चलते यकृत( Liver) में काफी सूजन आ सकती हैं.जिसके चलते वजन कम होना शुरू हो सकता हैं.
आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक जीवक ठीक है.संतान की उच्च शिक्षा के लिए धन की व्यवस्था कर सकते हैं.
रिश्ते: प्रिय के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.समुद्र किनारे परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं