scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 10 June 2025 Vrischik(Scorpio): वृश्चिक वालों को नहीं मिलेगा उधार दिया पैसा, फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं

Tarot Rashifal 10 June 2025 Vrischik(Scorpio): किसी नए व्यक्ति का आगमन कार्य क्षेत्र में अच्छी गति लेकर आएगा . यदि किसी समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा है. तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आगे बढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :- Knight of Pentacles 

Advertisement

कुछ कार्यों में अचानक से रुकावट आने लगी हैं. ये रुकावटें आपकी कार्य में की गई किसी गलती के कारण हो सकती हैं. समय पर कार्य पूरा न होने के कारण आगे अच्छे अवसर प्राप्त करने में काफी मेहनत करना पड़ेगी. इस समय आप थोड़ा रुक कर आगे आने वाले अच्छे अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कार्य की सफलता अपेक्षानुसार नहीं होने से धन की हानि होने की संभावना बढ़ सकती हैं. व्यवसाय में किसी तीसरे व्यक्ति की गलत मंशा के चलते साझेदार से विवाद हो सकता है. अपने आगे की योजनाओं को ज्यादा लोगों के साथ साझा ना करें किसी करीबी व्यक्ति से धोखा मिल सकता हैं. लोगों को आपकी अच्छाई का फायदा न उठाने दें. किसी नए व्यक्ति का आगमन कार्य क्षेत्र में अच्छी गति लेकर आएगा . यदि किसी समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा है. तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आगे बढ़ सकते हैं. आपकी व्यवहार कुशलता के चलते लोग आपकी मदद करने को तैयार रहते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य:पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं. बाहर के खानपान से परहेज रखें. पैरों में चोट लग सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: धन की आवक कम रह सकती हैं. किसी को दिया हुआ पैसा समय पर वापस मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. खर्च की अधिकता रह सकती हैं. 

रिश्ते : पति पत्नी के बीच किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर तनाव बढ़ सकता हैं. दूसरों की बातों में आकर अपने रिश्तों पर शक ने करें. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement