तुला (Libra):-
Card:- Seven of Swords
आपको अपने कार्य क्षेत्र में कुछ सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. यदि कोई आप के साथ जरूरत से ज्यादा मीठा व्यवहार कर रहा हो. तो ऐसे लोगों से थोड़ा सावधान रहे. ऐसे लोग आपको वक्त बदलते ही धोखा दे सकते हैं. इस समय किसी पर ज्यादा विश्वास करना आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं. अतः किसी पर भी अति विश्वास ना करें. ये समय आपको किसी भी विवाद में ना पड़ने की सलाह देते है. जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. चल रहे कार्य को पूरा करने के बाद ही दूसरे कार्य को शुरू करें. आपको धैर्य और संयम के साथ कार्य करना चाहिए. जिसके कारण कई बार छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपकी सोच बहुत अच्छी है. आप जीवन में थोड़ा ठहराव लाने की कोशिश करें. यदि कोई विवाह संबंध आया है. तो अच्छे से सोच विचार और जानकारी लेने के बाद ही आगे निर्णय लेना चाहिए. यदि किसी भी बात या स्थिति को लेकर कोई दुविधा हैं. तो उसका समाधान ढूंढने का पहले प्रयास करें.
स्वास्थ्य : किसी पुरानी स्वास्थ्य समस्या ने काफी परेशान कर रखा है. जिसके चलते कार्य क्षेत्र में भी परेशानी अनुभव हो रही है. बच्चों के साथ सफर करते उन्हें बाहर की वस्तुओं का ज्यादा सेवन ना करने दें.
आर्थिक स्थिति: किसी को उधार दिलवाना आपको मुश्किल में डाल सकता हैं. सामने वाले के वक्त पर पैसा वापस नहीं देने से आपकी साख खराब हो सकती हैं.
रिश्ते : परिवार में किसी ने धोखे से बहुत बड़ा हिस्सा संपत्ति का अपने नाम करा सकता है. जिसके चलते काफी तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है.