वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:-Six of swords
किसी बात को लेकर परिजनों और जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता हैं. विवाद को बढ़ता देखकर कुछ समय के लिए सबसे दूर हो सकते हैं. थोड़ा समय स्थितियों को सुधारने का समय दें. किसी नए स्थान या कहीं दूर किसी यात्रा पर जा सकते हैं. इस समय ये यात्रा आपके लिए सभी प्रतिकूल परिस्थितियों से दूर जाने का एक रास्ता हैं. जल्द ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. जिसके विचारों में वक्त से आगे की सोच हो. ऐसे लोगों के साथ खुद को स्फूर्तिवान और उत्साहित समझ सकते है. किसी भी तरह के जोखिम से बचने का प्रयास नहीं करते हैं. हो सकता हैं, कि किसी ऐसी महिला से मित्रता हो जाएं. जो शुरू में तो सभ्य और नम्रतापूर्ण व्यवहार करें. पर कुछ समय बाद ही उसका चालाक और झूठा चेहरा सामने आ सकता हैं. कुछ लोगों के साथ अपने रिश्तों को समाप्त करना आपके लिए बेहतर रहेगा. अन्यथा आगे चलकर ये लोग आपके जीवन में रूकावटें उत्पन्न कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: कोई पुरानी चोट जिसका समय रहते सही इलाज नहीं करवाना परेशानी बढ़ा सकता हैं. बिना चिकित्सीय परामर्श के किसी भी दवाई का सेवन न करें.
आर्थिक स्थिति: इस समय किसी को पैसा उधार न दें. वापस मिलने की संभावना शून्य के बराबर हैं. फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं.
रिश्ते:पुराने रिश्तों में पुनः नई सोच के साथ सुधारने का प्रयास करें. संतान की चिंता हो सकती हैं.