scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 09 June 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों का डूब सकता है पैसा, सावधान रहें

Tarot Rashifal 09 June 2025 Kumbh(Aquarius): वित्तीय मामलों में भी जोखिम की संभावना बन सकती है. ईर्ष्या रखने वाले लोग आपकी परेशानियों को जानकर उनका फायदा उठा सकते है. अपने आस पास के लोगों से सतर्क और सावधान रहें.

Advertisement
X
कुंभ राशिफल
कुंभ राशिफल

कुंभ (Aquarius):-
Cards :- Seven of swords 

Advertisement

किसी कीमती चीज की चोरी होने का डर बना हुआ हैं. ऐसी जगह पर जहां भीड़ अधिक हो अपने मोबाइल और पर्स का खास खयाल रखें. अपनी आय और खर्चों के बारे में ज्यादा चर्चा न करें. जीवन में बेईमानी का सुख जितना फायदेमंद लगता है. उतना ही अल्प समय के लिए प्राप्त होता है. इस समय किसी पर ज्यादा अंधविश्वास आपको धोखा दे सकता है. यदि आपके द्वारा की गई बेईमानी या अनैतिक तरीके से किसी योजना में सफलता प्राप्त करना उजागर हो गया. तो मान सम्मान को हानि हो सकती है. यदि किसी कानूनी मामले में अभी तक फैसला नहीं आ पाया है. तो सावधान रहने की जरूरत है. विपक्षी लोग आपके खिलाफ फैसला कराने का प्रयास कर सकते है. वित्तीय मामलों में भी जोखिम की संभावना बन सकती है. ईर्ष्या रखने वाले लोग आपकी परेशानियों को जानकर उनका फायदा उठा सकते है. अपने आस पास के लोगों से सतर्क और सावधान रहें. धैर्य और संयम के साथ कार्यों को पूरा करना चाहिए. जिससे समय पर सभी कार्य अच्छे से पूरे हो सकें. 

Advertisement

स्वास्थ्य :पूरी तरह गरिष्ठ भोजन का परहेज आपको रास नहीं आ रहा है. जबान के लालच के कारण तबीयत ठीक नहीं हो पा रही है. थोड़ा समय खानपान नियंत्रण पर रखें. 

आर्थिक स्थिति: मित्र की सलाह पर लगा पैसा डूबने की संभावना बन रही है. सामने वाले ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है. आप लोगों का निवेश किया धन अभी अटक सकता है. 

रिश्ते : अतीत से आया कोई व्यक्ति आपके और आपके प्रिय  के रिश्ते को खराब कर सकता है. ससुराल वालों के हस्तक्षेप के चलते पति पत्नी के बीच संतुलन बिगड़ गया है. तनाव बढ़ता ही जा रहा है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement