scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 09 February 2025 Kumbh (Aquarius): कुंभ राशि वालों को मिल सकते हैं नए अवसर, सावधानी बर्तें

Tarot Rashifal 09 February 2025 Kumbh (Aquarius): कुछ लोग आपकी योजना को विफल करने के लिए सक्रिय हो सकते है. अपने कार्यों को अच्छे से पूरा करने के लिए अपने आसपास के वातावरण को नजरंदाज न करें. अपने क्रोध पर काबू करें.

Advertisement
X
कुंभ राशिफल
कुंभ राशिफल

कुंभ (Aquarius):- Cards:- Ten of wands

खुद को हारा और थका हुआ महसूस कर रहे है. परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी और उनकी खुशियों का हमेशा ख्याल रखते आए है. इतना सब करने के बाद भी आपको इस बात से दुःख पहुंचता है. कि कोई भी आपको पर्याप्त महत्व नहीं देता. जितना कि आप अनुभव करते है. जल्द ही कुछ ऐसे कार्य आपके कार्य क्षेत्र में आ सकते है. जिनको प्राप्त कर आप अपने मान सम्मान में पहले से अधिक बढ़ोतरी कर सकेंगे. आपकी संतान जल्द ही आपके साथ कदम मिलकर आपके व्यवसाय को आगे ले जाने की योजना बना सकती है. नई नौकरी में खुद को स्थापित करने के लिए काफी परेशानी हो रही थी. पर अब आप वहां सब कुछ बेहतर होता पाएंगे. अपने कार्यों को पूरा करते समय धैर्य और सावधानी बनाना चाहिए.

Advertisement

जल्दबाजी और अपूर्ण निर्णय आपको अच्छी सफलता से दूर ले जा सकते है. कुछ लोग आपकी योजना को विफल करने के लिए सक्रिय हो सकते है. अपने कार्यों को अच्छे से पूरा करने के लिए अपने आसपास के वातावरण को नजरंदाज न करें. अपने क्रोध पर काबू करें. धैर्य और संयम के साथ विपरीत परिस्थितियों पर भी सफलता पूर्वक विजय प्राप्त की जा सकती है. अपनी समस्याओं को पूरा करने के लिए आप जो भी प्रयास कर रहे है. उन पर अच्छे से विचार कर उनमें बदलाव लाने की कोशिश करें. समस्या से जल्द निजात पा सकेंगे. 

स्वास्थ्य: दांत का दर्द काफी समय से परेशान कर रहा है. पर अपनी व्यस्तताओं के चलते इसे अभी तक नजरंदाज करते आए है. अब जल्द ही किसी अच्छे दंत चिकित्सक से मुलाकात करेंगे. 

आर्थिक स्थिति: बेफिजूल के खर्चों के चलते काफी सारी जमा पूंजी खर्च कर दी है. अब नए सिरे से पुनः पैसों को बचाने के उपाय सोचेंगे. 

रिश्ते: मित्र के साथ अपनी मित्रता को आगे बढ़ा सकते है. सामने से जाकर किसी प्रिय से अपने कटु व्यवहार के लिए माफी मांग सकते है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement