scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 06 जून 2025: मिथुन वाले व्यवसाय को आगे ले जाएंगे, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 06 जून 2025: नए व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए धन के साथ अनुभव की भी जरूरत पड़ेगी. धन की व्यवस्था तो कर सकते हैं.पर साथ ही किसी अनुभवी व्यक्ति के अनुभव का साथ होना भी आवश्यक है.किसी नई योजना की शुरुआत अपने सहयोगियों के साथ कर रहे है.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

मिथुन (Gemini):-
Cards :- Three of Pentacles 

नए व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए धन के साथ अनुभव की भी जरूरत पड़ेगी. धन की व्यवस्था तो कर सकते हैं.पर साथ ही किसी अनुभवी व्यक्ति के अनुभव का साथ होना भी आवश्यक है.किसी नई योजना की शुरुआत अपने सहयोगियों के साथ कर रहे है.आपकी अनुभवहीनता के चलते उच्च अधिकारी इस परियोजना की जवाबदारी किसी अनुभवी व्यक्ति को सौंपने पर विचार कर सकते हैं.मन इस बात को काफी चिंतित है.इस परिस्थिति को चुनौती के रूप में स्वीकार कीजिए और अनुभव प्राप्त कर आगे की किसी भी परियोजना का बिना किसी संशय के जिम्मेदारी हासिल करे. नए जीवन की शुरुआत बड़े बुजुर्गों की सलाह से कर सकते हैं.जल्दी से नई नौकरी को प्राप्त कर सकेंगे. लोगों के अनुभवों को समझकर अपने कार्य में बदलाव लाने का प्रयास करें.किसी बाहर वाले की बातों को इतनी तवज्जो न दें.कि अपने प्रिय या जीवनसाथी की बात ही ना सुने.कोई भी निर्णय बिना सोचे समझे न लें.

स्वास्थ्य : संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. परिवार में किसी बुजुर्ग की तबीयत को लेकर परेशान हो सकते हैं. गर्भवती महिलाएं अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. दुर्घटना में लगी चोट परेशानी का कारण बन सकती है.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. नए घर को बनाने की योजना पूर्ण होती नजर आ रही है .ससुराल पक्ष को व्यवसाय में आर्थिक मदद करने का प्रस्ताव रख सकते हैं.

रिश्ते : प्रिय से बात करते समय अपशब्द का उपयोग नाराजगी का कारण बन सकता है. क्रोध और वाणी पर संयम रखें. परिजनों के अनुभव का लाभ उठाकर रिश्तों को सुधारने का प्रयास कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement