कन्या (Virgo):-
Cards:-The Emperor
हो सकता हैं, कि आपके ओर अपने प्रिय के बीच आयु का अंतर थोड़ा ज्यादा हो.जो कि दोनों के परिजनों को मंजूर नहीं हैं.अब ये आपके ऊपर है, कि आप क्या चाहते है.ज्यादातर अपने निर्णय स्वयं लेने का प्रयास कीजिए.दूसरों की दखलंदाज़ी कार्यों और सोच में रूकावटे ला सकती है.पूर्व में कुछ ऐसी स्थितियां घटित हुई है.जिस कारण व्यवहार में काफी कठोरता आ चुकी है.व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास करें.व्यवहार में नम्रता और लचीलापन आगे लेकर जाएगा. अपनी पूरी क्षमता और शक्ति का उपयोग करके नए विचारों के साथ कार्यों को पूरा करने की कोशिश की जाए.तो सफलता जरूर मिलेगी.यदि आप किसी नए कार्य की तलाश कर रहे है.तो ये समय उचितहै. आपको किसी पर भी अधिक निर्भर नही होना है.सभी कार्यों को पूरा करने के लिए आप सक्षम है.खुद के कार्यों की जिम्मेदारी स्वयं लीजिए.खुद से अपने कार्यों की करने की पहल कीजिए.व्यवसाय में आ रही रूकावटों को हटाने का प्रयास कर सकते है.प्रेम संबंधों में किसी तीसरे के आने से काफी परेशानियां आ रही है.
स्वास्थ्य :पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो रही है.खून की कमी के चलते कमजोरी बढ़ती जा रही है.सीने में दर्द और जलन के चलते अस्पताल में भर्ती हो सकते है.
आर्थिक स्थिति :आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगी है.परिवार में किसी मांगलिक कार्य के चलते काफी धन खर्च हो सकता है. धन की आपूर्ति आसानी से हो सकती है.
रिश्ते : किसी से प्रेम के चलते सभी के साथ अच्छे संबंध बने हुए है.आपका प्रिय आपसे आयु मैं काफी अंतर रखते है.पर आप दोनों के बीच अटूट प्रेम और भरोसा है.