धनु (Sagittarius):-
Cards :- Five of Cups
अपने मन की उलझन में इतना उलझ चुके है कि आस पास के लोगों,वातावरण और आ रहे अवसरों पर ध्यान ही नही जा रहा हैं.पूर्व में जो भी अवसर हाथ से निकले है.उन पर पछताने और दुःखी होने की जगह सामने आने वाले अवसरों को प्राप्त करने पर विचार करना बेहतर होगा.किसी रिश्ते में काफी कड़वाहट बढ़ती हुई नजर आ रही है. जिसे दूर करना मुश्किल लग रहा है.बीती हुई यादों से बाहर निकलकर आगे बढ़े.जो मुश्किलें वर्तमान में सामने आ रही है.उनका सामना करें.अतीत की यादों में न भटके.कुछ अवसर अभी भी सामने है.उनकी प्राप्ति के प्रयास करें.किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं.वर्तमान नौकरी में आ रही समस्याएं बढ़ सकती हैं.कार्य क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा कई लोगों की नौकरी खत्म करने की सूचना भी प्राप्त हो सकती हैं.जिस वजह से मन में असंतोष व्याप्त हो रहा है.अपने आस पास के वातावरण के प्रति सजग रहे.अपने आप में उलझे रहने से कई अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते है.अपने को समय के अनुसार ढालने का पूरा प्रयास करें.
स्वास्थ्य : पेट दर्द की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस परेशानी को नजरंदाज ना करें. किसी भी औषधि का प्रयोग बिना चिकित्सक की सलाह के न करें.
आर्थिक स्थिति : कर्ज बढ़ सकता हैं.समय पर कर्ज न चुका पाने के कारण मन सम्मान की हानि हो सकती हैं. मित्र की मदद लेकर अपनी समस्या को दूर करने की कोशिश करें.
रिश्ते : किसी सच्चाई ने आपको शर्मिंदा कर दिया है.किसी के सामने नजर उठाने की हिम्मत नही कर पा रहे है.परिजनों और मित्रों का साथ इस स्थिति से बाहर निकलने में सहयोग करेगा.