कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Three of swords
अपने जीवनसाथी द्वारा बार बार उपेक्षित होने के बाद भी आपका उसके प्रति झुकाव आपको बड़ी परेशानी की तरफ ले जा सकता हैं. सामने वाला आपके प्रति अपनी नफरत को पहले ही जता चुका है. अचानक किसी बड़े धोखे ने आपकी आँखें खोल दी है. खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. काफी समय से आप कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों की नाराजगी को महसूस कर रहे थे. पर लगातार इन स्थितियों को नजरअंदाज करना आपके लिए बड़ी रुकावट के रूप में सामने आ सकता हैं. मित्रों द्वारा बार-बार इस बात से आपको आगाह किया जा रहा था. पर आपने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिसके चलते आपको काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता हैं.
कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की उम्मीद धूमिल होती नजर आ रही है. इस बात से मन काफी व्यथित हो रहा है. उच्च अधिकारियों के समक्ष अपने पक्ष को ना रख पाने के कारण आप पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं. अपने पक्ष को रखने का प्रयास करें. किसी सहयोगी के पक्षपात व्यवहार के चलते आप नौकरी को छोड़ देने का मन बना चुके हैं. नई नौकरी की तलाश इतनी आसान नहीं है. जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है.
स्वास्थ्य : मन की बातों को बाहर ना बताने से मानसिक तनाव और अवसाद बढ़ता जा रहा है. इससे काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं.
आर्थिक स्थिति: उधार दिया गया वापस नहीं मिल पाने के कारण चिंतित हैं. धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते :परिजनों के साथ समय व्यतीत कर मन में ऊर्जा को पुनः संचित करने का प्रयास करें. जो बीत चुका हैं,उन यादों से बाहर निकले.