scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 05 August 2025 Singh(Leo): सिंह राशि वाले रिश्तों में सुधार लाने के प्रयास करें, वाद-विवाद से दूर रहें

Tarot Rashifal 05 August 2025 Singh(Leo): जीवन में आगे बढ़ाने के प्रयासों में कुछ ना कुछ विघ्न आता ही जा रहा है. कभी कार्य क्षेत्र में कोई निर्णय गलत हो जाता है कभी परिजनों का आपके प्रति व्यवहार आपकी सहनशीलता के बाहर हो जाता है. इस समय आप सभी चीजों से दूर रहकर अपने कार्य को सफलता की तरफ ले जाने का कठिन प्रयास कर सकते हैं.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

सिंह(Leo):-
Cards:- The Moon

जीवन में आगे बढ़ाने के प्रयासों में कुछ ना कुछ विघ्न आता ही जा रहा है. कभी कार्य क्षेत्र में कोई निर्णय गलत हो जाता है कभी परिजनों का आपके प्रति व्यवहार आपकी सहनशीलता के बाहर हो जाता है. इस समय आप सभी चीजों से दूर रहकर अपने कार्य को सफलता की तरफ ले जाने का कठिन प्रयास कर सकते हैं. समय की सीमा कम है. और कार्य को पूरा करना आसान नहीं लग रहा है. अपनी इस नकारात्मक स्थिति से बाहर निकालने के लिए खुद को मजबूती से खड़ा कर सकते हैं.

सामने वालों की बातों को ना सुनकर अपने फैसले स्वयं लेंगे. हो सकता हैं,कोई आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करें अगर आप गलत नहीं है. तो सामने वाले की गलत मंशा को अपने लिए नुकसान का कारण नहीं बनने देना है. जरूर से ज्यादा दूसरों की मदद ना करें. बाद में आपको पछतावा हो सकता है. रिश्तो में सुधार लाने के लिए प्रयास कीजिए. पर यदि सामने वाला आपका अपमान करने की लगातार कोशिश कर रहा हैं. तो खुद को थोड़े समय के लिए दूर कर लें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: लिवर में सूजन के कारण खान पान में परहेज करना पड़ सकता हैं. ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. 

आर्थिक स्थिति: लोगों की पैसों से मदद आमदनी को देखकर करें. ऐसा ना हो,जरूर से ज्यादा की गई मदद आपको ही मदद मांगने पर मजबूर कर दें. 

रिश्ते: प्रिय आपकी किसी बात को सुनने को तैयार नहीं है. उसने आपको बिना आपकी सच्चाई जान गलत मानने का निर्णय ले लिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement