scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 04 जून 2025: मकर वालों का पैसों को लेकर होगा मतभेद, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 04 जून 2025: कुछ समय से जल्दबाजी और लापरवाही आपका स्वभाव में रच बस गई है.जिसके चलते आपको नुकसान उठाना पड़ सकते हैं.जल्द ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात संभव है.जो आपको जीवन में धैर्य और संयम का पाठ पढ़ा सकें.कार्य क्षेत्र में आपकी काबिलियत पर किसी को संदेह नहीं है.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

मकर (Capricorn):-

Cards:- Temperance

कुछ समय से जल्दबाजी और लापरवाही आपका स्वभाव में रच बस गई है.जिसके चलते आपको नुकसान उठाना पड़ सकते हैं.जल्द ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात संभव है.जो आपको जीवन में धैर्य और संयम का पाठ पढ़ा सकें.कार्य क्षेत्र में आपकी काबिलियत पर किसी को संदेह नहीं है.पर कार्यों को पूरा करने में जल्दबाजी कार्यों को अपेक्षा अनुसार सफलता नहीं दिला रही है.इस बात को लेकर मन चिंतित हो सकता हैं.अचानक से रिश्तों में पैसों को लेकर मतभेद होने लगा है.व्यवहार में आई आर्थिक तंगी दूसरों से कर्ज मांगने की नौबत ला सकती है.किसी भी गलती का दोहराव ना करें.अगर कोई समस्या आपसे नहीं सुलझा रही है.तो किसी बड़े की मदद लेकर उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करें.यदि किसी मामले में आप इतना उलझ गए हैं.कि अन्य दूसरे महत्वपूर्ण पहलुओं पर आपका ध्यान ही नहीं जा रहा हो.तो इस स्थिति में परिवर्तन लाएं.हो सकता हैं, कि किसी न कभी आपकी मदद की हो और आज उसको आपकी मदद की जरूरत थी. और आप इस चीज को समझ ही नहीं पा रहे.अपने आसपास के लोगों की भावनाओं को समझने का प्रयास करें.

स्वास्थ्य: लापरवाही के चलते वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें.गर्भवती महिलाएं अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें.

आर्थिक स्थिति: इस समय किसी के साथ पैसों का लेनदेन ना करें. यदि किसी को उधार देने की जरूरत पड़ रही है.तो भी बिना लिखा पढ़ी के ना दें.

रिश्ते: प्रिय के साथ विवाह की इच्छा मन में बसी हुई है. दोनों अपने-अपने परिजनों से बात करने का प्रयास कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement