सिंह (Leo):-
Cards :- Two of cups
कई बार कुछ स्थितियों में सही या गलत का निर्णय लेना मुश्किल हो जाता हैं.सामने वाली स्थितियां अपनी अपनी जगह सही होती है. ऐसे समय किसी एक का चयन कर निर्णय लेना दुविधा उत्पन्न कर सकता हैं.अचानक से धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी आ सकती है.कार्य से संबंधित कुछ यात्राएं अच्छे प्रतिफल लेकर आई है.कुछ नए लाभदायक अवसर प्राप्त हो रहे है.कार्यों को पूरा करने के लिए अनैतिक साधन का सहारा न लें.समय पर कार्य पूरे करने के प्रयास कर सकते हैं.ईश्वर के प्रति भक्ति भाव बढ़ सकता है.सच का साथ दे.झूठ कभी भी विश्वसनीय नहीं होता हैं.जिस व्यवसाय को शुरू करने जा रहे हैं.उसमें काफी मेहनत और परिश्रम करना पड़ सकता हैं.अच्छी सफलता प्राप्त करना काफी मुश्किल हो सकता हैं.लेकिन इन सब स्थितियों से पार काफी हद तक आर्थिक लाभ प्राप्त होने की उम्मीद हो सकती हैं..समाज में आपके मान सम्मान को बढ़ाने के लिए किसी सामाजिक सेवा सम्बन्धी संस्था से जुड़ सकते हैं.
स्वास्थ्य :सासू मां के स्वास्थय में सुधार आता दिख सकता हैं. लंबे समय से चली आ रही शारीरिक पीड़ा अब कम होती महसूस हो रही है. जीवन में स्फूर्ति और ऊर्जा बढ़ सकती हैं.
आर्थिक स्थिति : व्यवसाय में मिल रही सफलता आपको आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती हैं. अचानक से धन प्राप्ति के कुछ स्त्रोत खुल सकते हैं.
रिश्ते : आप जिससे प्रेम करते हैं.वो आपको लेकर अपने मन की स्थिति से अंजान हैं.जिसके चलते आपको उसके मन की इच्छा पता नहीं चल पा रही हैं.