scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 02 June 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, इन चीजों का ख्याल रखें

Tarot Rashifal 02 June 2025 Makar(Capricorn): काफी समय से नौकरी में मनचाही पदोन्नति की चाह थी. जल्द ही नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की सूचना भी मिल सकती है. किसी नए कार्य की शुरुआत को लेकर योजना बना सकते है.

Advertisement
X
मकर राशि
मकर राशि

मकर (Capricorn):-
Cards:-Eight of Pentacles 

आने वाली परिस्थिति अनुकूल होती हुई नजर आ रही है. जल्द ही कुछ शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. जिससे जीवन में उल्लास और नवीनता का संचार होने लगेगा. अपनी योग्यता और काबिलीयत दूसरों के सामने साबित कर अपने लिए एक नई पहचान बना सकेंगे. नौकरी में किसी नई तकनीक को सीख सकते है. काफी समय से नौकरी में मनचाही पदोन्नति की चाह थी. जल्द ही नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की सूचना भी मिल सकती है. किसी नए कार्य की शुरुआत  को लेकर योजना बना सकते है. किसी भी पर स्थिति में सभी  परिस्थितियां आपके पक्ष में ही होंगी. निश्चिंत रहिए. आपके सामने काफी अवसर आ सकते है. जिसके कारण आपको काफी दुविधा महसूस होगी. भविष्य की योजनाओं का साझा न करें. यह आपके लिए हितकर नहीं है. आपको सभी अपने शुभचिंतक लगेंगे. पर कौन आपसे ईर्ष्या रखकर आपका कार्य बिगड़ दे, यह नहीं पता. इसलिए थोड़ी सतर्कता बरतनी आवश्यक है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : संतान की स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है . परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत काफी खराब होने के कारण परिवार का वातावरण आसान है. 

आर्थिक स्थिति : आने वाले अवसर आर्थिक स्थिति को काफी अच्छा बना सकते हैं. पिता से पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलता नजर आ रहा है. 

रिश्ते : विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. परिवार के साथ विदेश यात्रा का योग बन सकता है. प्रेम संबंध में नयापन आएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement