कुंभ(Aquarius):-
Cards:- The Sun
नई सोच के साथ नई योजना पर कार्य शुरू कर सकते हैं. अपने उदासीन व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास करें. यदि किसी कार्य में जोखिम की संभावना लग रही हैं. तो पहले उसके बारे में सभी जानकारी एकत्र करें. फिर आगे बढ़े. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती हैं. यदि नौकरी में वेतन वृद्धि या पदोन्नति को लेकर परेशान है. तो उसमें भी सफलता मिल सकती हैं. पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन भी होने की संभावना बन रही हैं. नए स्थान पर जाने के अवसर को लेना आपके हित में अच्छा रहेगा. यदि किसी परीक्षा में सफलता को लेकर दुविधा हो रही हैं. तो निश्चिंत रहें. आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तनाव हो सकता हैं. इसका कारण ससुराल पक्ष का अत्यधिक हस्तक्षेप होगा. कोशिश करें कि पति पत्नी के बीच किसी भी तीसरे को, चाहे उससे कितना भी करीबी रिश्ता क्यों न हो, शामिल न होने दें. आपसी बातचीत से समस्याओं को सुलझाएं. प्रिय के साथ विवाह की बात आप दोनों के परिजनों को बता सकते हैं.
स्वास्थ्य: जोखिम पूर्ण कार्य में चोट लगने की संभावना बन रही हैं. किसी भी कार्य को पूरा करते समय सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी नए कार्य की शुरुआत से ही आर्थिक लाभ होने की उम्मीद नजर आ रही है. पूर्व में किए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं.
रिश्ते: भाई बहन के साथ रिश्ते पहले से मजबूत होंगे. माता के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा कर सकते हैं.